मुंबई/ माया नगरी में बॉलीवुड इंडस्ट्रीज कि बुरे दिन लगातार चल रहे हैं करो ना कि शिकार होने का सिलसिला भी जारी है तो वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड के अभिनेताओं अभिनेत्रियों पता छोटे पर्दे के अभिनेता और अभिनेत्रियों को जान से मारने की धमकियां हमले जैसी घटनाएं लगातार घट रही है अब एक और मशहूर सिंगर को जान से मारने की धमकी के साथ ही उनकी कार पर हमला किए जाने की घटना भी सामने आई है ।
काला चश्मा और सैटरडे सैटरडे जैसे पॉपुलर गाने दे चुके इंदीप बक्शी इन दिनों काफी डरे हुए हैं और उन्होंने इस डर के कारण खुद को अपने घर में बंद कर रखा है क्योंकि उनके ऊपर कई बार गुंडों ने हमले किये हैं ।।
सिंगर इंदीप के अनुसार जब से वह सुमीत गोस्वामी के साथ जुड़ने के कारण अब कई लोग उनके दुश्मन बन गए है क्योंकि सुमीत इस समय अमन बैसला ने सुसाइड से पहले उनका नाम लिया और अपनी मौत का कारण बताया था इस मामले वह जेल मे है और जब सुमीत संग उनका गाना राज रिलीज हुआ तब से उनको धमकियां मिलनी शुरू हो गई है ।
इंदीप के अनुसार की मैं एक कलाकार और प्रोड्यूसर हूं मैं किसी की निजी जिन्दगी के बारे में कैसे जान सकता हूं तथा मैं सुमीत के साथ केवल व्यवसायिक तरीके से उनसे जुड़ा हुआ था और इस गाने को हमने 2 महीने पहले शूट किया था और ये अक्टूबर में रिलीज हुआ था जबकि गोस्वामी का विवाद बाद में हुआ था । मैं जब स्टोर गया था जहा फैंस मुझे मारने के लिए दौड़ पड़े। मैंने सोशल मीडिया पर अपने पिता के साथ फोटो शेयर की तो तमाम लोग उस पर मार देंगे जैसे कमेंट लिख रहे हैं। मैं मदद भी नहीं मांग सकता हूं, उन्होंने मेरी कार पर हमला किया और मेरी कार की बोनेट पर लिखा की पंगा क्यों लिया।
विदित है कि उड़ान धारावाहिक की अभिनेत्री मालवी मल्होत्रा पर जानलेवा हमला हुआ तो चर्चित धारावाहिक उल्टा चश्मा के कलाकार गोगी को भी 15 दिन में तीन बार धमकियां मिल चुकी है