Udaipur News। उदयपुर जिले के गोगुन्दा में 13 दिन पहले एक मासूम को अपना शिकार बनाने वाला पैंथर पिंजरे में आ गया है। वन विभाग का दावा है कि यही वह पैंथर है जिसने मासूम का शिकार किया था।
जानकारी के अनुसार कुछ दिन पूर्व पैंथर ने चार साल के मासूम को शिकार बनाया था। इसके बाद वन विभाग ने पैंथर को पकड़ने के लिए चार पिंजरे लगाए थे। मंगलवार को पीपड़ क्षेत्र में लगाए गए पिंजरे में पैंथर के कैद होने की सूचना सामने आई। इस सूचना के साथ ही ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और आगे की कार्यवाही जारी है।