Ajmer News । अजमेर जयपुर हाइवे पर किशनगढ़ से पहले पाटन के पास बस और ट्रेलर में शनिवार सुबह भिड़ंत हो गई। जिसमें कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए जोधपुर- जैसलमेर से जयपुर जा रहे अभ्यर्थियों सहित सोलह लोग घायल हो गए। जबकि एक की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को किशनगढ के राजकीय यज्ञ नारायण चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस व अजमेर से जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप भी मौके पर पहुंचे। बाद में एसपी ने अस्पताल पहुंचकर घायलों के हाल चाल जाने।
अजमेर जयपुर हाइवे पर ट्रेलर और बस में भिड़ंत

थाना प्रभारी मंजू मुलेवा ने बताया कि मरने वाले का नाम कपावतों का बास जोधपुर सूरसागर निवासी छवरसिंह हैं। जबकि कल्याणपुर बाड़मेर निवासी रमेश जाट, बाड़मेर निवासी दिनेश खींवसर, नागौर निवासी शेरा राम, खीमसर नागौर निवासी महेंद्र जाट, पाली निवासी देवाराम सीरवी, जैसलमेर निवासी सुमेर सिंह राजपूत, मनोहरपुर जयपुर निवासी दीपक भादर, विराटनगर जयपुर निवासी जितेंद्र सूतक, जोधपुर निवासी पुखराज विश्नोई, पीपाड़ सिटी निवासी बलवीर जाट, जयपुर निवासी रोहित पाडिया, चंदलाई निवासी रामजीलाल, जालौर निवासी निंबाराम बिश्नोई, बाड़मेर निवासी बृजेश कुमार विश्नोई आदि घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर मदद करने वालों की भीड़ एकत्रित हो गई। सभी के हाथ घायलों की मदद के लिए उठे। तुरंत ही सभी को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। हादसा इतना जबरदस्त था कि बस के एक हिस्से के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter. Mobile +917014653770