Jaipur News। राजस्थान में पहली बार राष्ट्रीय स्तर की सौंदर्य प्रतियोगिता क्वीन ऑफ इंडिया ब्यूटी पेजेंट का आयोजन फरवरी 2021 में जयपुर में किया जाएगा। सीकर रोड स्थित एक होटल में इसके लिए सोमवार को प्रेसिडेंट इंटरनेशनल मारवाड़ी फेडरेशन राजस्थान अरुण अग्रवाल, पूर्व वीकेआए प्रेसिडेंट जगदीश सोमानी, राजस्थानी सिंगर सीमा मिश्रा, फुले बिग्रेड के नेशनल प्रेसिडेंट सीपी सैनी, बॉलीवुड डिज़ाइनर संजय शर्मा, एक्टर और बॉलीवुड कोरियोग्राफर गौरव योगी ने ब्यूटी पेजेंट का आधिकारिक पोस्टर लांच किया। कार्यक्रम का संचालन एंकर लवीना ने किया।
अभिनेत्री शेफाली जरीवाला व दीपशिखा नागपाल होंगे ब्यूटी पेजेंट के जूरी मेम्बर्स

क्वीन ऑफ इंडिया के संस्थापक और डायरेक्टर मोनू वर्मा ने बताया कि ब्यूटी पेजेंट के ऑडिशन चार प्रमुख शहरों जयपुर, इंदौर, चंडीगढ़ और मुंबई में होंगे। अभिनेत्री दीपशिखा नागपाल व बिग बॉस की प्रसिद्धि प्राप्त तथा कांटा लगा गाने की अभिनेत्री शेफाली जरीवाला ब्यूटी पेजेंट की जूरी मेंबर्स होंगी। क्वीन ऑफ राजस्थान से मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया और सफलता के बाद इस राष्ट्रीय आधारित ब्यूटी पेजेंट का आयोजन किया जा रहा हैं। हम उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने और अपनी आंतरिक सुंदरता से लोगों का दिल जीतने के लिए एक मंच दे रहे हैं। शो में थीम फोटो शूट, ग्रुमिंग सेशन, फिटनेस सेशन, मेकअप वर्कशॉप, प्रेरणा व्याख्यान, सौंदर्य विकास सत्र, व्यक्तित्व विकास, स्टेज कोरियोग्राफी, प्रश्नावली प्रशिक्षण, कैमरा मित्रता, लाइव साक्षात्कार, शैली शिष्टाचार, स्टेजिंग पोज जैसे कॉम्पीटिशन होंगे।
इस प्रतियोगिता के दो सेगमेंट हैं मिस एंड मिसेज क्वीन ऑफ इंडिया। क्वीन ऑफ इंडिया कल्याण एंड संस प्रोडक्शन हाउस द्वारा प्रजेंट किया जा रहा है और इसके आयोजक अनिल सैनी, रविकांत शर्मा, विमल इंदोरिया, सिमरन भट्टी व अन्य टीम के सदस्य योगेंद्र वर्मा और अनु वर्मा है।
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter. Mobile +917014653770