लेखाकार रिश्वत लेते गिरफ्तार

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Pali News । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की पाली इकाई ने मंगलवार को रायपुर तहसील क्षेत्र के पीपलियां कला में प्रसूताओं को कलेवा योजना के तहत दिए जाने वाले भोजन के बिल पास करने की एवज में आठ हजार रुपये की रिश्वत मांग रहे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के लेखाकार झुंझुनूं जिले के निवासी प्रमोदकुमार को गिरफ्तार किया।

एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाशदान जुगतावत ने बताया कि परिवादी पीपलियां कला की निवासी 60 वर्षीय सावित्रीदेवी पत्नी जगदीशचंद्र कुमावत ने शिकायत दी थी कि रायपुर ब्लॉक के पीपलियां कला स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में लेखाकार के रूप में कार्यरत झुंझुनूं जिले के बगड़ थानार्तंगत चिचड़ोली गांव निवासी प्रमोदकुमार (45) पुत्र रामप्रताप उससे रिश्वत राशि की मांग कर रहा है। एसीबी की ओर से 9 नवम्बर को करवाए गए सत्यापन में लेखाकार की ओर से कलेवा योजना के तहत प्रसूताओं को दिए जाने वाले भोजन के बिल पास कर उसमें से आधी राशि रिश्वत के रूप में मांगने की पुष्टि हुई। एसीबी ने जाल बिछाकर मंगलवार को परिवादी सावित्रीदेवी को आठ हजार रुपये देकर लेखाकार के पास भेजा। जैसे ही लेखाकार ने रिश्वत राशि लेकर टेबल की दराज में रखी, वैसे ही इशारा पाते ही एसीबी की टीम ने आरोपित को पकड़ लिया। लेखाकार के सामने रखी टेबल की दराज से रिश्वत की राशि बरामद कर ली गई।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम