Ajmer News। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या आठ पर अहमदाबाद से जयपुर की ओर अजमेर के निकट ग्राम सराधना चौराहे पर शुक्रवार की अलसुबह वीडियो कोच बस की टक्टर से पिकअप में सवार दो युवकों मौत हो गई व दो घायल हो गए। मृतक हलवाई का काम करते थे जो कि निकट ही मसानिया गांव में शादी का खाना बनाने जा रहे थे। मांगलियावास थाना पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया है। मृतकों के शवों को शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम कराकर परिवारजनों को सौंप दिया है।
वीडियो कोच ने पिकअप को मारी टक्कर दो की मौत, दो घायल

जानकारी के अनुसार निकटवर्ती नसीराबाद उपखण्ड में आने वाले राजगढ़ स्थित नयागांव काश्या के रहने वालेे सोहन सिंह व टेनू सिंह पास के ही मसानिया गांव में हलवाई का सामान पहुंचाने पिकअप में जा रहे थे। सराधना चौराहे पर तेजगति से आई वीडियो कोच बस ने पिकअपक के टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण हुई कि पिकअप के परखच्चे उड़ गए। बस ने पिकअप के पीछे से टक्कर मारी। पिकअप में सवार सोहन सिंह व टेनू सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पिकअप चालक व एक अन्य घायल हो गए। मृतकों के अंकल किरन सिंह रावत ने मृतकों की पहचान की। उन्होंने बताया कि मृतक हलवाई का काम करते थे। वे मसानिया गांव में शादी का खाना बनाने जा रहे थे। उन्होंने बताया कि पिकअप को टक्कर मारने वाली बस को पुलिस ने जप्त कर चालक का हिरासत में ले लिया है। घायलों की स्थिति गंभीर है। उनकी शिनाख्त की जा रही है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।
चेतन ठठेरा ,94141-11350
पत्रकारिता- सन 1989 से
दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर,
नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प
समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम