लॉकडाउन के बाद, फ़िल्म मेकर्स धीरे-धीरे काम पर आते नज़र आ रहे हैं। जिन फिल्मों की शूटिंग लॉकडाउन के कारण आगे बढ़ गई थी, उन्हें अब शुरू किया जा रहा है। इसके साथ ही कई फिल्म निर्माता कई नई फिल्मों की घोषणा करके शूटिंग भी शुरू कर रहे हैं। ऐसे ही एक फ़िल्म निर्माता हैं कुशल चौधरी Kushal Chaudhary , जिन्होंने दिवाली के मौके पर अपनी आगामी Film Untimely Death (अनटाइमली डेथ) की घोषणा की है।
आपको बता दें कि फिल्म निर्माता कुशाल चौधरी (Kushal Chaudhary) इस फिल्म का निर्माण अपने बैनर Reinforce Academy of Film & TV के तले कर रहे हैं। फिल्म के निर्देशक संजीव कुमार राजपूत Sanjeev Kumar Rajput का कहना है कि फिल्म की प्लानिंग बहुत पहले की गई थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण फिल्म की कास्टिंग पूरी नहीं हो सकी और फिल्म की घोषणा नहीं की गई।
निर्देशक संजीव कुमार राजपूत Sanjeev Kumar Rajput के अनुसार, फिल्म की कहानी हॉरर है, जो दर्शकों को अंत तक बांधे रखने की क्षमता रखती है। वह कहते हैं कि यह फिल्म वर्ष 2021 की सबसे डरावनी या हॉरर फिल्म होगी। इस फिल्म में अभिनेता अंकित बाथला (Ankit Bathla), अमन यतन वर्मा (Aman Yatan Verma), अभिनेत्री समीक्षा भटनागर (Samikssha Batnagar), अनुभवी अभिनेता विंदू दारा सिंह (Vindu Dara Singh) और अभिनेता अश्मित पटेल (Ashmit Patel) जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में होंगे। साथ ही फिल्म में सनी ठाकुर बाबा (Sunny Thakur Baba) और शिवांक दीक्षित (Shivyank Dixit) जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे।
मालूम हो कि फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड के रानीखेत नाम के शहर में रोजमाउंट नामक जगह पर होगी। समीर चाहर फिल्म के कास्टिंग निर्देशक हैं जबकि संतोष पाल डीओपी हैं और फरहान जादा वीएफएक्स सुपरवाइजर हैं।