मुबंई/ बॉलीवुड के अभिनेत्री और बिग बॉस की कंटेस्टेड सना खान ने कुछ दिन पहले मजाक के लिए और इंसानियत की सेवा करने का हवाला देते हुए बॉलीवुड से किनारा कर लिया था लेकिन चंद दिनों बाद आज अचानक सना खान ने सूरत में मुफ्ती अनस से निकाह कर लिया ।
इससे पहले सना खान ने शोबिज की दुनिया छोड़ने के बाद इंस्टाग्राम पर पहला पोस्ट शेयर किया था। सना की पोस्ट पर यूजर्स ने उन्हें मेकअप को लेकर ट्रोल कर दिया था ।।ट्रोल करने वालों ने उन्हें जमकर नसीहतें दी थीं। अभिनेत्री ने बॉलीवुड छोड़ने से पहले इंस्टाग्राम पर एक मैसेज लिखा था । मैसेज में ऐसा करने की वजह उन्होंने मजहब को बताया था। सना खान ने यह पोस्ट शेयर करते हुए अपने फैसले को जिंदगी का सबसे अहम फैसला बताया था साथ ही उन्होंने अपने फैसले पर खुशी भी जताई थी।