Kota News । जेके लोन अस्पताल में बच्चों की मौत के मामले में राज्य मानव अधिकार आयोग की टीम ने अस्पताल पहुंचकर अस्पताल प्रशासन से डेथ रिव्यू रिपोर्ट मांगी। टीम में शामिल आयोग के सचिव बीएल मीणा और रजिस्ट्रार ओपी पुरोहित नियो नेटल इंसेंटिव केयर यूनिट, एफबीएनसी, पीआईसीयू और सामान्य वार्ड का निरीक्षण किया। साथ ही पूरे मामले में बारीकी से जांच कर कुछ बिन्दुओं पर अस्पताल प्रशासन से बातचीत की। टीम ने बच्चों की मौत के मामले में डेथ रिव्यू मांगा है, जिसके लिए मेडिकल बोर्ड बना कर हर पहलू को जोडऩे के लिए निर्देश दिए गए हैं।
मीडिया से बातचीत में टीम ने कहा कि अभी पूरा मामला प्रक्रियाधीन है। हमारी जांच चल रही है। वार्ड से लेकर एनआईसीयू तक देख लिए हैं, और भी व्यवस्थाएं देखेंगे। इसकी पूरी रिपोर्ट अस्पताल प्रबंधन से मांग रहे हैं। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि बच्चों की मौत के मामले में कोई शिकायत हमारे पास नहीं है। मेडिकल स्टॉफ की लापरवाही के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि ये जांच का मुद्दा है। जांच कर हम पूरी रिपोर्ट बनाएंगे। उसमें सामने आएगा कि किसकी गलती है। मरीज के परिजनों से भी बात की है और अन्य के साथ भी बातचीत करेंगे।
गौरतलब है कि जेके लोन अस्पताल में 10 दिसंबर को 1 दिन में ही 12 बच्चों से मौत हुई थी। इसके बाद मामला का खुलासा हुआ। बीते 10 दिसंबर से अब तक 19 बच्चों की मौत जेके लोन अस्पताल में हो चुकी है। पूरे दिसंबर में 40 बच्चों की मौत हो चुकी है। पूरे साल में 927 बच्चों की मौत अब तक हुई है।