Jahazpur News। बदनपुरा ग्राम वासियों ने आज उपखंड अधिकारी अनूप सिंह को कांग्रेस के ओबीसी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष मुकेश जाट के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया कि ग्राम बदनपुरा का राजस्व रिकॉर्ड पटवार मंडल जसवंतपुरा पन्डेर में ही रखा जाए। क्योंकि जसवंतपुरा में आने जाने के लिए सुविधाजनक है और साथ ही उप तहसील पन्डेर मैं होने से भू निरीक्षक व्रत पन्डेर होने से राजस्व संबंधी सभी कार्य एक ही स्थान पर होने से ग्रामीणों को सुविधा होगी इनके अलावा यातायात सुविधा, चिकित्सा सुविधा, पुलिस थाना, डाकघर, सहकारी समिति, बैंक जैसे सभी आम जन सुविधा पन्डेर में स्थित है। वहीं जामोली के बजाय कम दूरी पर है। जामोली आने जाने का रास्ता सही नहीं है। आवागमन के साधनों का अभाव है। हमारे गांव के पास ही हमारा पटवार मंडल जसवंतपुरा पन्डेर में पड़ता है।