फिल्म ‘जुग जुग जियो’ के सेट पर धूमधाम से मना अनिल कपूर का बर्थडे

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read
एवरग्रीन एक्टर अनिल कपूर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म जुग-जुग जियो की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में उनके साथ वरुण और कियारा आडवानी और नीतू कपूर भी लीड रोल में है। फिल्म के सेट पर अनिल कपूर का 64वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर फिल्म के स्टार कास्ट और क्रू मेंबर भी मौजूद थे। अभिनेता वरुण धवन ने इस सेलिब्रेशन की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर भी शेयर की है। वरुण धवन ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा-‘जन्मदिन की बधाई अनिल कपूर। आप जुग जुग जियो फॅमिली के सबसे यंगेस्ट मेंबर हो।’
सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं फैंस इस तस्वीर के जरिये अनिल को उनके 64वें जन्मदिन की बधाई भी दे रहे हैं।
अनिल कपूर की आगामी फिल्म ‘जुग जुग जियो’ एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म हैं। खास बात यह है कि लम्बे समय से फिल्म इंडस्ट्री में काम करने के बावजूद अनिल कपूर और नीतू कपूर की जोड़ी पहली बार रुपहले पर्दे पर सबके सामने होगी। फिल्म की शूटिंग इन दिनों चंडीगढ़ में चल रही हैं। फिल्म जुग -जुग जियो का निर्देशन राज मेहता कर रहे हैं।
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम