Jahazpur News( आज़ाद नेब) क्षेत्र मे जिला परिषद व पंचायत समिति चुनावों में कांग्रेस को जिला परिषद की तीन सीटों पर एवं पंचायत समिति की 17 सीटों पर जीत हासिल करने पर जनता का आभार प्रकट करने के लिए धन्यवाद यात्रा कल से निकाली जायेगी।
सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष अनिल उपाध्याय ने बताया कि कांग्रेस के पूर्व विधायक एवं राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर क्षेत्र में पंचायत चुनाव में कांग्रेस को भारी जीत मिलने पर जनता का आभार प्रकट करने के लिए धन्यवाद यात्रा निकालेंगे। इस धन्यवाद यात्रा के दौरान प्रधान सीता देवी गुर्जर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राम कुमार मीणा, उप प्रधान रामप्रसाद मीणा, सहित नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।
यात्रा का शुभारंभ रविवार को गांधीथला ग्राम 10:15 बजे से होगी। जो मोतीपूरा, धुवांला, मुंशीपुरा, बारला पोलिया, ऊंचा, मोरला, खेमा का झुपड़ा, केसरपुरा, टीकड़ ग्राम मे शाम पांच बजे समापन होगा।