पीपलू । खनिज विभाग की अवैध बजरी खनन के खिलाफ छापामार कार्यवाही गुरुवार के भी जारी रही। खनिज विभाग ने पुलिस के सहयोग से डोडवाडी से अवैध बजरी परिवहन कर ले जाते दो बजरी के ट्रक जब्त करते हुए पीपलू थाना में लेकर आई है। इस दौरान खनिज अभियंता अमीचंद, पीपलू तहसीलदार दौलतसिंह राठौड आदि मौजूद थे।