पीपलू । खनन माफियाओं के इतने हौसले बुलंद हैकि उन्होंने डोडवाडी सरपंच अनिता भील और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी है। जिससे डरी हुई सरपंच और उसके परिवार ने गुरुवार को पीपलू उपखण्ड कार्यालय पहुंच उपखण्ड अधिकारी व तहसीलदार से सुरक्षा की गुहार लगाई है। सरपंच अनिता भील ने पीपलू उपखण्ड अधिकारी व तहसीलदार को दिए गए ज्ञापन में बताया कि 16 मई को बजरी खनन माफिया शैतान पुत्र सोजीलाल इस्लामपुरा गाता एवं जीतराम पुत्र गोपाल डोडवाडी ने उसे एवं उसके पति को अपशब्द एवं गाली गलौच की तथा जान से मारने की धमकी दी है। जिससे उसे और उसके परिवार को जानमाल की हानि की संभावना है। उन्होंने खनन माफियाओं के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करते हुए पाबंद करने की मांग की है। साथ ही उसके परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने की भी मांग की है। इस पर तहसीलदार ने भू अभिलेख निरीक्षक गहलोद के समस्त सर्किल पटवारियों की टीम गठित करने सहित गठित टीम को मौके पर जाकर नियमानुसार कार्यवाही कर पालना रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए है तथा अवैध बजरी स्टॉक एवं वाहनों को जब्त करने की रिपोर्ट देने के निर्देश दिए है। वहीं अतिक्रमियों के विरूद्ध अतिक्रमण की रिपोर्ट भी पेश करने के निर्देश दिए है।