Jahazpur News(आज़ाद नेब) 28 जनवरी को होने वाले पालिका चुनावों में नामांकन के चौथे दिन 19 जनों ने 27 नामांकन पत्र रिटर्निंग अधिकारी धर्मराज गुर्जर के समक्ष प्रस्तुत किए।
दाखिल किए गए नामांकन पत्रों में 10 कांग्रेस 5 बीजेपी व 12 निर्दलीय नामांकन पत्र है। इन नामांकन पत्रों में अधिकतर कांग्रेस के प्रत्याशियों ने अपना नामांकन निर्दलीय के रूप में भी दाखिल किया है।
कांग्रेस की ओर से दाखिल किए गए प्रत्याशियों में अब्दुल सलाम, लव सिंह, नजीर मोहम्मद, सईदा बेगम, दिलदार मोहम्मद, आरिफ मोहम्मद, रशीद मोहम्मद, नसीबदाद शामिल है। और भारतीय जनता पार्टी की ओर से जगदीश प्रसाद, कैलाश टेपण, सुरेश कुमार, राधेश्याम बारेठ, सीमा मीणा ने अपना नामांकन दाखिल किया है।
निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अनवर हुसैन, सुनील पंचोली, रेशमा, असलम मोहम्मद ने अपने नामांकन दाखिल किए है।