राजस्थान विधानसभा चुनावों के लिए जयपुर में करेंगे प्रवास
जयपुर । प्रदेश में दिसम्बर के प्रथम सप्ताह तक विधानसभा चुनावों के लिए मतदान होना है, ऐसे में दोनों दल चुनावी तैयारी में जुट गए हैं। कर्नाटक के चुनावों का रण समाप्त होने के बाद अब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह राजस्थान और मध्यप्रदेश में चुनावी बिसात तैयार करेंगे । प्रदेश में दिस बर के प्रथम सप्ताह तक विधानसभा चुनावों के लिए मतदान होना है, ऐसे में अब यहां दोनों दल चुनावी तैयारी में जुट गए हैं। भाजपा की रणनीति के तहत शाह ही राजस्थान में आकर चुनावी की तैयारियों को अंतिम रूप देंगे।
केन्द्र में भाजपा की सरकार बनने के बाद जब से शाह राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हैं तब से चुनाव वाले राज्यों में वे स्वयं प्रवास कर पार्टी की नब्ज टटोलते हैं और चुनावी रणनीति तय करते हैं। इस कडी में पिछले छह माह से वे कर्नाटक चुनावों में व्यस्त रहे तथा कर्नाटक में सबसे बडी पार्टी बनने से अब वहां सरकार बनाने के बाद शाह का पूरा फोकस राजस्थान पर ही होगा। हालांकि मध्यप्रदेश में भी चुनाव है किन्तु वहां लगातार भाजपा की ही सरकार बन रही है, ऐसे में शाह ज्यादा फोकस राजस्थान पर ही रखेंगे।
राजस्थान में होने वाले चुनावों के लिए शाह ने अपनी रणनीति बनानी भी शुरू कर दी है। इस कडी में वे संगठन के पदाधिकारियों से निरन्तर संपर्क कर यहां के राजनीतिक हालातों पर नजर रखे हुए हैं। इसके साथ ही संगठन महामंत्री और प्रदेश प्रभारी के साथ राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री भी पार्टी के अभियान और कार्यक्रमों की लगातार मानीटरिंग कर रहें हैं साथ ही पार्टी पदाधिकारियों की रिपोर्ट भी तैयार कर रहें हैं।
राज्य में पार्टी की कमजोर स्थिति को देखते हुए अमित शाह स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे हैं। शाह राजस्थान की पकड़ को खिसकने नहीं देना चाहते। इसी वजह है कि शाह राजस्थान को लेकर ना केवल गंभीर हैं, बल्कि पूरी कमान खुद लेकर चुनाव को हैंडल करना चाहते हैं। अब अगली रणनीति के तहत शाह जून के अंतिम सप्ताह में जयपुर में प्रवास करेंगे। इस दौरान शाह यहां करीब पंद्रह दिनों तक रुकेंगे। प्रदेश भाजपा ने इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी है। शाह के प्रवास कार्यक्रम के लिए भाजपा कार्यलय के पास ही मकान की तलाश की जा रही है।