Jahazpur News (आज़ाद नेब) पण्डेर थाना क्षेत्र के बनास नदी के समीप खाल मे चल रहे अवैध गारनेट के स्टॉक पर तहसीलदार मुकंद सिंह शेखावत ने कार्रवाई की कार्यवाही के दौरान 4 टन अवैध गारनेट, जरनेटर, सेपरेटर मशीन को जब्त किया।

तहसीलदार मुकंद सिंह शेखावत ने बताया कि बनास नदी के समीप खाल के अंदर अवैध रूप से गारनेट निकालने की शिकायत मिली जिस को गंभीरता से लेते हुए हम मौके पर पहुंचे मौके पर हमने 4 टन अवैध गारनेट, एक सेपरेटर मशीन, एक जरनैटर मिला जिसको हमने जब्त किया।
जानकारी के मुताबिक इस कार्रवाई के दौरान पुलिस जाब्ता सहित मुकेश जाट, बाबू पाराशर, अनिल शर्मा, महेंद्र खाती, कालू बलाई आदि मौजूद थे।