मैड्रिड । तीसरे डिवीजन के क्लब अलकोयानो ने बड़ा उलटफेर करते हुए रियल मैड्रिड को कोपा डेल रे फुटबॉल टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। अंतिम समय में अपने 10 खिलाड़ियों से खेलने के बावजूद अलकोयानो ने मैड्रिड को 2-1 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया। इस मुकाबले में एडिर मिलिताओ ने 45वें मिनट में गोल कर रियल मैड्रिड को 1-0 से आगे कर दिया।
पहले हाफ की समाप्ति पर मैड्रिड की यह बढ़त कायम रही। हालांकि दूसरे हाफ में स्पेन के छोटे से क्लब अलकोयानो ने बेहतरीन वापसी की। मैच के 80वें मिनट में अलकोयानो ने बराबरी हासिल कर ली। टीम के लिए यह गोल जोस सोलबेस ने दागा। इसके बाद अलकायानो के रेमन लोपेज को रेड कार्ड दिखाया गया और टीम को अपने 10 खिलाड़ियों के साथ ही खेलना पड़ा।
हालांकि मुकाबला इंजुरी टाइम में प्रवेश कर गया और अलकोयानो के जुआन कासनोवा ने इंजुरी टाइम में गोल करके टीम को 2-1 की शानदार जीत दिला दी। एक अन्य मैच में रियल सोसियादाद ने विलियम जोस के दूसरे हाफ में किए गए दो गोल की मदद से तीसरे डिवीजन के क्लब कोरडोबा को 2-0 से हरा दिया।