जोधपुर। अंजुमन कौम शेख़,सय्यद, मुग़ल,पठान जिला विकास समिति की बैठक जिलाध्यक्ष हाजी कय्यूम लोदी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
महासचिव अब्दुल रहीम शेख़, ने बताया कि जिला समिति ऑल मुस्लिम विवाह आयोजन समिति के पदाधिकारियों का समाज सेवी चांद मो. ने साफा, माला पहनाकर सम्मान किया। मीटिंग का आगाज़ कय्यूम लोदी ने कुराने पाक की तिलावत के साथ किया। सभी पदाधिकारियों ने विवाह सम्मेलन को सफल बनाने पर चर्चा की व ज्यादा से ज्यादा जोड़ों को शामिल करने, वाईज़ सर्वे करवाने व मेंबरशिप को बढ़ाने पर जोर दिया तथा आगामी बैठक में सामूहिक विवाह आयोजन की तारीख तय किए जाने की सहमति बनी।
बैठक में जिला महासचिव अब्दुल रहीम शेख़, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कय्यूम पठान, उपाध्यक्ष अब्दुल वहाब पठान,बशीर खान, डॉ इमरान खान, सचिव अब्दुल्लाह शेख़, कोषाध्यक्ष जफर हुसैन, विवाह सम्मेलन अध्यक्ष ताहिर खान, एहजाज खान, वरिष्ठ सलाहकार हाजी डॉ. शमीम अहमद हाशमी, चांद मोहम्मद, इंसाद अली, वार्ड 42 के अध्यक्ष राजू नूरी मो.शाकिर तज्जू, आरिफ खान रफीक नाजमी मंसूरी, समीर खान मंसूरी, इंसाफ अली मंसूरी, युसुफ सय्यद तेली, शाकिर अब्बासी, शेरू फौजदार, सदाकत अली, रज्जाक खैरादी व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।