जयपुर। बगरू थाना इलाके में गुरुवार देर रात एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार एक युवक को कुचलता हुआ निकल गया। इस हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रुप से घायल हो गया और मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखकर परिजनों को सूचना दी गई। वहीं शुक्रवार सुबह मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनो के हवाले कर दिया गया । पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
मामले की जांच पड़ताल कर रहे एएसआई दीपक त्यागी ने बताया कि हादसा रात करीब तीन बजे थाना इलाके में स्थित अजमेर रोड बगरू पुलिया पर हुआ था। जहां शेरपुरा बगरू निवासी सीताराम (50) पुत्र रामधन को पीछे आ रहे एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन उसे टक्कर मारता हुआ निकल गया। इस हादसे में सीताराम गम्भीर घायल हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई ।