Udaipur News। दिल्ली की महिला पत्रकार रोहिणी सिंह को ट्विटर पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए धमकी देने के आरोप में उदयपुर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है।
उदयपुर आईजी सत्यवीर सिंह ने बताया कि दिल्ली की महिला पत्रकार रोहिणी सिंह ने कपिल सिंह नाम के युवक द्वारा उन्हें ट्विटर पर रेप व मर्डर की धमकी देने की शिकायत की गई थी। रोहिणी सिंह ने उदयपुर आईजी को शुक्रवार को ट्विट करके यह शिकायत दर्ज कराई।
आईजी सत्यवीर सिंह ने शनिवार दोपहर पत्रकारों को मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मामले में कपिल सिंह नाम के युवक को गिरफ्तार किया गया है और उसने ट्विट किया जाना स्वीकार भी किया है। आईजी ने बताया कि कपिल मीणा एलएलबी द्वितीय वर्ष का विद्यार्थी है और एबीवीपी से भी उसका जुड़ाव बताया जा रहा है। उसका टेलीफोन जब्त कर लिया गया है और फेसबुक आदि अन्य प्लेटफार्म पर उसके द्वारा की जाने वाली टिप्पणियों की भी जांच की जा रही है।
आईजी ने बताया कि पत्रकार रोहिणी सिंह किसान बिलों पर अपनी स्वतंत्र राय रख रही है। कपिल मीणा का कहना है कि किसान बिलों पर रोहिणी द्वारा रखी जा रही राय पर व्यक्तिगत रूप से सहमत नहीं है, उसकी प्रतिक्रिया स्वरूप ही उसने यह ट्विट किया। उदयपुर की गोवर्धन विलास थाना पुलिस मामले में आगे जांच कर रही है।
आज मुझे लिखते हुए दुःख हो रहा है कि कुछ लालची नेताओं ने अपनी निजी महत्वकांक्षा पूरी करने के लिए देश में नफ़रत का जहर नीचे तक घोल दिया।
मुझे बलात्कार और हत्या की धमकी देने वाला मात्र 26 साल का एक छात्र था, उसके मन में ये बात बस चुकी है कि सरकार के खिलाफ बोलने वाला देशद्रोही है।
— Rohini Singh (@rohini_sgh) January 30, 2021