महिला पत्रकार को रेप व मर्डर धमकी देने वाला उदयपुर में गिरफ्तार

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Udaipur News। दिल्ली की महिला पत्रकार रोहिणी सिंह को ट्विटर पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए धमकी देने के आरोप में उदयपुर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है।

उदयपुर आईजी सत्यवीर सिंह ने बताया कि दिल्ली की महिला पत्रकार रोहिणी सिंह ने कपिल सिंह नाम के युवक द्वारा उन्हें ट्विटर पर रेप व मर्डर की धमकी देने की शिकायत की गई थी। रोहिणी सिंह ने उदयपुर आईजी को शुक्रवार को ट्विट करके यह शिकायत दर्ज कराई।

आईजी सत्यवीर सिंह ने शनिवार दोपहर पत्रकारों को मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मामले में कपिल सिंह नाम के युवक को गिरफ्तार किया गया है और उसने ट्विट किया जाना स्वीकार भी किया है। आईजी ने बताया कि कपिल मीणा एलएलबी द्वितीय वर्ष का विद्यार्थी है और एबीवीपी से भी उसका जुड़ाव बताया जा रहा है। उसका टेलीफोन जब्त कर लिया गया है और फेसबुक आदि अन्य प्लेटफार्म पर उसके द्वारा की जाने वाली टिप्पणियों की भी जांच की जा रही है।

आईजी ने बताया कि पत्रकार रोहिणी सिंह किसान बिलों पर अपनी स्वतंत्र राय रख रही है। कपिल मीणा का कहना है कि किसान बिलों पर रोहिणी द्वारा रखी जा रही राय पर व्यक्तिगत रूप से सहमत नहीं है, उसकी प्रतिक्रिया स्वरूप ही उसने यह ट्विट किया। उदयपुर की गोवर्धन विलास थाना पुलिस मामले में आगे जांच कर रही है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम