Kota News। कोटा के आरकेपुरम थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाश एएसपी सिटी प्रवीण जैन के आवास से कुछ दूरी पर स्थित एक मकान का ताला तोड़कर नगदी व सोने चांदी के आभूषण चुरा कर ले गए। श्रीनाथपुरमम मकान नंबर 1267 निवासी राम सहाय कहार ने बताया कि 30 जनवरी को वह परिवार सहित दोपहर तीन बजे पारिवारिक कार्यवश अजमेर के लिए रवाना हुआ था। मकान में अच्छी तरह से ताले लगाकर गए थे। 31 जनवरी को प्रातः सूचना मिली कि आपके घर में चोरी हो गई है।
इस पर तुरंत अजमेर से रवाना होकर कोटा मकान पर पहुंचे और अंदर सामानों को चैक किया तो देखा अलमारी का ताला टूटा हुआ था। सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ था। रामसहाय कहार ने बताया कि संभाल करने पर पता चला कि बदमाश सोने का आधा तोला वजनी टिकला,एक तोला बजनी टोकरी,एक पाव चांदी की कनकती, एक पाव चांदी की पाजेब, चांदी के कड़े व छोटी पायल,आधे पाव की चांदी की पायल,एक पाव की पायजेब,सोने की लोंग व 5 हजार रुपये नगद गायब मिले।
अज्ञात चोर मकान का ताला तोड़कर अलमारी से लगभग पौने दो लाख रुपये कीमत के जेवरात चुरा कर ले गए। उन्होंने बताया कि थाने में चोरी की वारदात की शिकायत सौंप दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है।