Alwar News। नगर परिषद, यातायात पुलिस, कोतवाली पुलिस सहित प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शहर के मुख्य बाजार में व्यापारियों द्वारा किए गए अस्थाई अतिक्रमण को हटवाया। इस दौरान नगर परिषद आयुक्त सोहन सिंह नरूका अतिक्रमण हटाने वाली टीम के साथ मौके पर ही मौजूद रहे। शहर के मुख्य बाजार होप सर्कस, बजाजा बाजार सहित अन्य व्यापारियों को समझाइश कर अतिक्रमण हटाया गया। कई जगह नगर परिषद अधिकारियों व व्यापारियों में नोकझोंक भी हुई लेकिन पुलिस ने मामला शांत करा दिया।
आयुक्त सोहन सिंह नरूका ने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देश पर शहर के मुख्य बाजारों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई है ताकि आमजन को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। पहले चरण में अस्थाई अतिक्रमण को हटाया जाएगा। दोबारा अतिक्रमण नहीं हो इसलिए रेगुलर कार्रवाई भी नगर परिषद द्वारा की जाएगी। फिर अगले चरण में स्थाई अतिक्रमण को चिन्हित कर हटाया जाएगा।
गौरतलब है कि जिला प्रशासन द्वारा व्यापारियों की बैरिकेट्स हटाने व अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर पिछले दिनों कोतवाली में जिला प्रशासन व पुलिस सहित व्यापारियों की बैठक हुई थी। इस समस्या को देखते हुए जिला कलेक्टर ने नगर परिषद व पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को संयुक्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।