Dholpur News। पुलिस ने मंगलवार को एक बडी कार्रवाई करते हुए पांच हजार के इनामी बदमाश भोटक उर्फ श्रीराम गुर्जर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए बदमाश पर मध्यप्रदेश के मुरैना जिला पुलिस की ओर से पांच हजार का इनाम घोषित है।
पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने बताया कि बदमाश के मूवमेंट की सूचना पर मंगलवार को हाऊसिंग बोर्ड पुलिस चौकी पर नाकाबंदी कराई गई। नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने पांच हजार के इनामी बदमाश भोटक उर्फ श्रीराम गुर्जर निवासी विरजापुरा थाना मनियां जिला धौलपुर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इनामी बदमाश भोटक उर्फ श्रीराम की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक मुरैना मध्यप्रदेश से पांच हजार रुपये का इनाम घोषित है। उक्त बदमाश मुरैना मध्यप्रदेश में वांछित चल रहा है।