जोधपुर के रोमियो राठौड़ की राजस्थानी फिल्म म्हारी मायड़ का पोस्टर विमोचन किया तारक मेहता का उल्टा चश्मा के शैलेश लोढा़ ने

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Jodhpur News। राजस्थानी भाषा की मान्यता के लिए एक ओर जहां पूरे प्रदेश में निरंतर अभियान चलाया जा रहा है वहीं दूसरी ओर फिल्म के माध्यम से लोगों को अपनी मायड़ भाषा राजस्थानी की मान्यता के लिए प्रेरित करने का एक अनूठा प्रयास भी किया जा रहा है।

इसके तहत राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने की विचारधारा को लेकर फिल्म ‘म्हारी मायड़’ के पोस्टर का विमोचन तारक मेहता का उल्टा चश्मा के तारक मेहता यानि शैलेश लोढ़ा ने किया।

फिल्म के निर्माता एवं मुख्य किरदार रोमियो राठौड़ (Romiyo Rathod) भाषा की मान्यता को लेकर अच्छी पहल की गई है। फिल्म का ट्रेलर जल्द रिलीज किया जाएगा।

फिल्म के मुख्य किरदार में रोमियो राठौड़, दिनेश राजपुरोहित और मुस्कान डाबर है। सह कलाकारों में दिनेश अग्रवाल, सोनू वैष्णव, खींवराज और सोहन धनारी विभिन्न भूमिकाएं निभा रहे हैं। फिल्म का निर्देशक दिनेश राजपुरोहित है। फिल्म के निर्माता रोमियो राठोङ के पिता जबर सिंह राठौड़ है।

सैकड़ो साल पुरानी राजस्थानी भाषा को अभी तक मान्यता नहीं मिलना दुखद ही कहा जाएगा। भाषा को मान्यता नहीं मिलने से फिल्म मेकर, साहित्यकार और आमजन
में भी रोष के साथ चिंता का विषय है। आम राजस्थानी की भाषा की मान्यता को लेकर इस फिल्म का निर्माण किया जा रहा है।

फिल्म में म्हारी मायड़ में गजेसिंह राजपुरोहित, मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट के महेन्द्रसिंह तंवर भी नजर आएंगे। फिल्म में मनोरंजन के साथ ही मायड़ भाषा
राजस्थानी को मान्यता दिलाने के लिए पहल की गई है जो दर्शकों को काफी पंसद
आएगी। साथ ही राजस्थानी भाषा के आंदोलन को भी इससे मजबूती मिलेगी।
21 फरवरी भाषा दिवस पर फिल्म रिलीज कि जाएगी।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम