अलवर के राजगढ़ में 12 गोवंश से भरी केन्ट्रा अनियंत्रित होकर पलटी, गोतस्कर फरार

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

Alwar News।अलवर जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम बिनजारी में शुक्रवार की सुबह गौतस्करी का मामला सामने आया है। यहां से गौकशी के लिए वाहन में भरकर गायों को ले जाया जा रहा था। तभी खेत में गायों से भरी केंट्रा पलट गई। जबकि गौतस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली। पुलिस व ग्रामीणों ने वाहन से गौवंशों को बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार के बाद कस्बे की गौशाला में भिजवा दिया।

 


पुलिस एएसआई पदमसिंह ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने 12 गौवंशों को मुक्त कराया है। जिसमें 8 गाय व 4 बछड़े है। सभी गौवंशों के हाथ-पैर बेरहमी से बंधे हुए थे। पुलिस ने वाहन को जब्त कर फरार गौतस्करों की तलाश शुरू कर दी है।

उल्लेखनीय है कि अलवर जिला गौतस्करी के लिए बदनाम है। सरकार के तमाम प्रयास के बाद भी अलवर जिले में आए दिन गौतस्करी की घटना सामने आ रही है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम