राजस्थान में भाजपा विधायक पर रेप का आरोप , मामल दर्ज

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read
File Photo - भाजपा विधायक प्रताप भील

Udaipur News।राजस्थान मे झीलो की नगरी जिले के एक भाजपा विधायक के खिलाफ एक महिला ने शादी का सांझा देकर बलात्कार करने का आरोप एक महिला ने मामल दर्ज कराया । विधायक पर बलात्कार के आरोप को लेकर राजस्थान के राजनैतिक गलियारों मे काफी हलचल मची हुई । पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच सीआईडीसीबी को सौप दी गई है ।

 

उदयपुर एसपी राजीव पचार ने शुक्रवार को बताया कि पीड़ित माहिला ने आईजी को एक परिवाद सौंपा था जिसमें उसने विधायक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि फरियादी महिला और गोगुन्दा विधायक एक ही समाज से हैं और पिछले करीब चार साल से वह महिला विधायक गमेती के सम्पर्क में थी। मामला विधानसभा सदस्य के खिलाफ होने के चलते सुखेर थाने में मामला दर्ज करने के बाद इसकी जांच सीआईडी सीबी को सौंपी गई है।

शादी का झांसा देकर बनाता रहा संबंध

महिला ने विधायक के खिलाफ अपनी शिकायत में कहा कि तीन-चार साल पहले एक सामाजिक आयोजन में उसकी मुलाकात भाजपा विधायक प्रताप लाल भील से हुई थी।

उस समय जान पहचान हुई तो विधायक ने मेलजाेल बढ़ाया। इसके बाद विधायक उसे शादी का झांसा देते हुए शारीरिक संबंध बनाता रहा। महिला ने यह भी बताया कि विधायक ने उदयपुर के सुखेर स्थित एक फ्लैट और नीमच में उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। महिला का आरोप है कि इसके कुछ दिनों बाद विधायक शादी से मुकर गया। इसके बाद वह केस को लेकर आईजी सत्यवीर सिंह के समक्ष पेश हुई। जांच में यह बात भी सामने आई है कि शिकायतकर्ता महिला पहले से शादीशुदा है।

मेडिकल रिपोर्ट के बाद बयान दर्ज पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता महिला मध्यप्रदेश की रहने वाली है।उसका आरोप है कि 52 वर्षीय विधायक प्रताप लाल भील ने उससे शादी करने का वादा किया और इसकी आड़ में कई बार उसके साथ बलात्कार किया। ऐसे में महिला ने गुरुवार को विधायक प्रताप लाल भील के खिलाफ बलात्कार के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई है। मामले में पुलिस का कहना है कि पीड़िता की चिकित्सकीय जांच के बाद उसका बयान दर्ज कर लिया गया है।

एक ही समुदाय से हैं विधायक और आरोप लगाने वाली महिला

पुलिस ने यह भी जानकारी दी कि विधायक और आरोप लगाने वाली महिला एक ही समुदाय से हैं और कुछ वर्षों से संपर्क में थे। वहीं, महिला के आरोप पर विधायक ने कहा कि मुझे केस के बारे में कोई जानकारी नहीं है। मैं इस बारे में कुछ नहीं कह सकता। अब पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की जांच सीबीसीआईडी करेगी।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम