पाली जिले में सातों निकायों के अध्यक्ष पद पर भाजपा काबिज

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Pali News।पाली जिले की नगर पालिका बाली, फालना, जैतारण, रानीखुर्द, सादड़ी, सोजत सिटी एवं तखतगढ़ नगर पालिका में अध्यक्ष पद के लिए रविवार को हुए चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार विजयी रहे।

जिला निर्वाचन अधिकारी अंश दीप ने बताया कि नगर पालिका बाली में भाजपा के भरत कुमार को 25 मतों में से 20 मत मिले। इसी प्रकार नगर पालिका फालना में भाजपा की ललिता कुमारी को 25 मतों में से 19 मत, जैतारण में भाजपा के रामस्वरूप भाटी को 25 में से 15 मत, रानी खुर्द में भाजपा के भरत को 20 में से 12 मत, सादड़ी में भाजपा की खुमीदेवी को 35 में से 22 मत, सोजत सिटी में भाजपा की मंजू पत्नी जुगल किशोर को 40 में से 21 मत तथा नगर पालिका तखतगढ में भाजपा के ललित कुमार को 25 मतों में से 16 मत प्राप्त हुए है।

उन्होंने बताया कि सोमवार को उपाध्यक्ष पद के लिए प्रात: 10 बजे बैठक शुरू होगी। नामांकन पत्रों का प्रस्तुतिकरण प्रात: 11 बजे तक किया जाएगा। नामांकन पत्रों की संवीक्षा प्रात: 11:30 बजे से, अभ्यर्थिता वापसी का समय अपराह्न 2 बजे तक रहेगा। मतदान प्रक्रिया 2:30 से सायं 5 बजे तक तथा मतदान समाप्ति के तुरंत पश्चात मतगणना शुरू होगी।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम