Ajmer News। अजमेर जिले के गेगल थाना इलाके में गुरूवार शाम को अजमेर ख्वाजा साहब की दरगाह में हाजरी देने के लिए आ रहे जायरीनों को नेशनल हाइवे पर तेज रफ्तार से आ रही स्कॉर्पियों कार ने कुचल दिया। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई,वहीं एक की व्यक्ति घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां घायल का अस्पताल में उपचार चल रहा है। इधर हादसे के बाद स्कार्पियो चालक वाहन सहित फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने 30 किमी दूर चालक को पकड़ लिया गया है।
गेगल थानाधिकारी नन्दू सिंह ने बताया कि अजमेर दरगाह में हाजरी देने व जियारत करने के लिए जयपुर से बीस सदस्यों का दल रवाना हुआ और एक दिन पहले किशनगढ़ पहुंचा। सभी सदस्य सुबह किशनगढ़ से रवाना हुए। गुरूवार शाम तीन बजे गगवाना के पास हाइवे से अजमेर की तरफ आ रहे थे, तभी एक स्कार्पियों ने चालक ने चार जायरीन को कुचलता हुआ फरार हो गया।
आगे चल रहे उनके साथियों ने यह देखा तो दौड़ कर आए और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जवाहर लाल नेहरू अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चौमू जयपुर निवासी मोहम्मद सलाम उर्फ मुन्ना (25), छोटा पारा लाल हवेली के पास जयपुर निवासी मोहम्मद मोईम (19)और कांजियों का मोहल्ला जयपुर निवासी सोहेल (22) की मौत हो गई। वहीं पदमपुरा हटवाड़ा जयपुर निवासी शहजाद खान (25) गंभीर घायल हो गया। वहीं टक्कर मारने वाली स्कार्पियों के चालक को तीस किलो मीटर दूर पुष्कर में पुलिस ने पकड़ लिया है। फिलहाल मामले की जांच पडताल की जा रही है।