Salman Khan ने काले हिरण शिकार केस में राहत के बाद फैंस को कहा शुक्रिया

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान को हाल ही में काले हिरण शिकार मामले से संबंधित आर्म्‍स लाइसेंस केस में बड़ी राहत मिली है। राजस्‍थान के जोधपुर जिला एवं सत्र अदालत ने सलमान के खिलाफ राज्य सरकार की याचिका को खारिज कर दिया है। जिसमें सलमान खान पर यह आरोप लगाया गया था कि सलमान ने शस्त्र अधिनियम के संबंध में गलत हलफनामा पेश किया था।

वहीं अब कोर्ट से इस मामले में राहत मिलने के बाद अब सलमान ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए फैंस का शुक्रिया अदा किया हैं। इस तस्वीत में सलमान काले सूट और ब्लू शर्ट में पोज देते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही सलमान ने कैप्शन में लिखा- ‘मेरे सभी फैंस के लिए, आपके प्यार, सपोर्ट और चिंता के लिए शुक्रिया। ख्याल रखो अपना और परिवार का। भगवान का आशीर्वाद रहे और आपको भी प्यार…’।

सलमान के इस पोस्ट को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और इसपर खूब प्यार भी लुटा रहे हैं। गौरतलब हैं काले हिरण शिकार मामले से संबंधित आर्म्‍स लाइसेंस केस में राहत मिलने के बाद से यह सलमान का पहला पोस्ट हैं। वर्कफ़्रंट की बात करें तो सलमान अभी कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं, जिसमे उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘राधे’, ‘अंतिम:द फाइनल ट्रुथ, ‘टाइगर 3 ,’कभी ईद कभी दिवाली’ आदि शामिल हैं।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम