कांग्रेस को बड़ी राहत
तुरंत प्रभाव से चार्ज देने के आदेश
जयपुर । कांग्रेस के जिला प्रमुख अभय कुमार मीना के निलंबन मामले में जयपुर हाईकोर्ट ने बड़ी राहत देते हुए राज्य सरकार के आदेश पर रोक लगा दी है ! और तुरंत प्रभाव से अभय कुमार मीना को चार्ज देने के आदेश सुनाये है! ! गोरतलबहोगा कि राज्य सरकार ने पंद्रह मई को कांग्रेस के जिला प्रमुख अभय कुमार मीना को निलम्बित किया था । अभय कुमार उपनेता प्रतिपक्ष एवं सपोटरा विधायक रमेश मीना के भाई है! निलंबन आदेश के खिलाफ अभय कुमार मीना हाईकोर्ट पहुचे थे! पुरे मामले को लेकर एस पी शर्मा कि बेंच ने सुनवाई करते हुए राज्य सरकार के आदेश को निरस्त कर कर दिया है ! और तुरंत प्रभाव से मीना को चार्ज वापस देने के आदेश दिए है! अभय कुमार मीना की और से एडवोकेट संजीव गुप्ता ने पेरवी कि थी! इससे कांग्रेस को बड़ी राहत मिली है !