जयपुर। वारदात का डर दिखाकर चैकिंग के बहाने चार बदमाश पुलिसकर्मी बनकर आज सुबह एक बुजुर्ग महिला से सोने की चार चूडियां उतरवा कर नकली चूडियां थमाकर भाग निकले। घटना का पता पीडि़ता को घर पहुंच कर कागज की पुडियां में लिपटी सोने की चूडियां निकालने पर लगा।
इस पर पीडि़ता ने परिजनों को सारी आपबीती बताई। इस पर परिजन पीडि़ता को लेकर थाने पहुंचे और मामले की जानकारी दी। सूचना पर मालवीय नगर थाना पुलिस ने नाकाबंदी करवाई, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा। इस प्रकार से ठगी की वारदातें पहले भी जयपुर शहर में हुर्इ है।
पुलिस के अनुसार मालवीय नगर निवासी ईश्वरी देवी आज सुबह करीब सात बजे घर से दूध लेने जा रही थी। रास्ते में सत्कार शॉपिंग सेंटर के पास उसे चार युवक मिले और उन्होंने स्वयं को पुलिसकर्मी बताया और कहा कि आप जेवरात पहनकर मत घूमिए अभी वारदात हुई है। कहीं आप भी वारदात का शिकार न हो जाओ। आप अपने जेवरात उतार कर रख लो। इसके बाद महिला ने सोने की चूडियां उतार ली। बदमाशों ने चूडियां कागज की पुडियां में लपेट कर महिला को दे दी। महिला ने जब घर पहुंच कर कागज की पूडियां खोली तो उसमें सोने की चूडियों के बजाय लोहे की चूडियां मिली। इस पर उसे ठगी का पता चला। ठगी का पता लगने पर पीडि़ता ने सारी आपबीती परिजनों को बताई।
जांच अधिकारी एसआई बाबू लाल ने बताया कि बुजुर्ग महिला बाजार दूध लेने जा रही थी इसी दौरान चार युवकों ने स्वयं को पुलिसकर्मी बताकर उसकी सोने की चूडियां उतरवा ली और चकमा देकर चूडियां बदल ली। इसके बाद बदमाश वहां से भाग गए। इस मामले में घटना स्थल व उसके आस-पास की गलियों में लगे सीसीटीवी कैमरें खंगाले जा रहे है। पीडि़ता से भी बदमाशों के हुलिए की जानकारी ली जा रही है।