चन्दवाजी (जयपुर)। दिल्ली-अजमेर बायपास एक्सप्रेस हाइवे पर गठवाड़ा के पास बुधवार को केमिकल से भरे कैंटर में आग लग गई। कुछ ही मिनट में हाइवे पर करीब 50 फीट ऊंची लपटें व उससे दोगुनी ऊंचाई पर धुएं का गुबार छा गया। एक दो घंटे तक हाइवे पर यही हालात रहे। पांच दमकलों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान हाइवे की एक लेन का यातायात पूरी तरह प्रभावित रहा।
https://youtu.be/_tMO-kOdKwk
जानकारी के अनुसार बुधवार को एक केंटर दिल्ली से केमिकल के भरे तीस ड्रम लेकर जयपुर के वीकेआई औद्योगिक क्षेत्र आ रहा था। इसी दौरान सुबह करीब दस बजे गठवाड़ा के पास केंटर में शॉर्ट सर्किट होने से फ्यूज बॉक्स से धुआं उठने लगा। केंटर चालक राजकुमार गुर्जर (28) ने गाड़ी रोककर आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन केबिन ने भी आग पकड़ ली। चालक ने आग बढ़ती देख कूद कर जान बचाई। कुछ ही देर में पूरा केंटर आग की लपटों से घिर गया। एक के बाद एक सभी ड्रमों ने आग पकड़ ली।
सूचना पर चंदवाजी थाना प्रभारी राजवीर सिंह व जाटवाली चौकी प्रभारी मंजू चौधरी मौके पर पहुंचे और यातायात रोका। सूचना पाकर जयपुर से आपदा प्रबंधन की टीम, हाइवे-पेट्रोलिंग की टीम, आपदा प्रबंधन के डिप्टी कमिश्नर जगदीशप्रसाद सहित बचाव दल के सदस्य मौके पर पहुंचे। आधा घंटे बाद चौमू, शाहपुरा व जयपुर से दमकल की 5 गाडिय़ां पहुंची और करीब एक डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग इतनी भीषण थी दूर तक आग की तपन महसूस की गई। वहीं 5 किलोमीटर दूर तक धुएं का गुबार दिखाई दिया। हाईवे पर वाहनों की आवाजाही रुक गई। पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से दोनों लेन का यातायात रोक दिया। इस दौरान सुंदरपुरा से बिलौंची तक वाहनों का जाम लग गया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद यातायात सुचारू हुआ। आग से ड्रम फट गए और केमिकल सड़क पर बिखर गया। जिससे सड़क पर भी आग लग गई जिससे दमकलकर्मियों को मशक्कत करनी पड़ी। बाद में पानी से हाइवे पर फैले केमिकल को साफ किया गया। पुलिस ने क्रेन की सहायता से केंटर को हटाकर यातायात सुचारू कराया।