टोंक । माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा घोषित किए गए विज्ञान वर्ग के परिणाम में एक बार फिर से शिव पब्लिक विद्यालय सरोली मोड के विद्यार्थी अव्वल रहे है। इस वर्ष विद्यालय के छात्र चन्द्रपाल रैगर ने 92 प्रतिशत, गुंजन चौधरी ने 90 प्रतिशत, प्रियंका चौधरी ने 86.40 प्रतिशत, सरोज चौधरी ने 84.40 प्रतिशत, गीतांजलि शक्तावत ने 83.40 प्रतिशत, राकेश चौधरी ने 82 प्रतिशत, गुड्डी प्रजापत ने 81.20 प्रतिशत, मुकेश चौधरी 81 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय, अपने गांव एवं अपने परिवारजनों का नाम रोशन किया है। विद्याथियों ने अपने इस उत्कृष्ठ परीक्षा परिणाम का सारा श्रेय निदेशक शिवजीलाल चौधरी एवं पूरे स्टाफ को दिया है।
विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर निदेशक शिवजीलाल चौधरी ने आज एक संक्षिप्त सम्मान समारोह में विद्यालय का नाम रोशन करने वाले विद्यार्थियों का शील्ड, मेडल, ट्राफी, प्रशस्ति पत्र देकर एवं मिठाई खिलाकर सम्मान किया। वही दूसरी ओर विद्यालय का सर्वश्रेष्ठ परिणाम रहने पर अभिभावकों द्वारा निदेशक शिवजीलाल चौधरी एवं स्टाफ को बधाई देने का सिलसिला भी अनवरत जारी रहा। पिछले सत्र में भी विद्यालय का बोर्ड का परीक्षा परिणाम सर्वश्रेष्ठ रहा था और इस बार भी विद्यालय का परिणाम सर्वश्रेष्ठ रहा है।
प्रधानाचार्य बी.एल. राव ने बताया कि विद्यालय का लक्ष्य ग्रामीण क्षैत्र की प्रतिभाओं को तराशकर कम फीस में कोटा, टोंक, जयपुर एवं शेखावाटी से बेहतर सुविधा एवं परिणाम देने का रहा है। इसमें विद्यालय प्रशासन काफी हद तक सफल रहा है और आगे भी भविष्य में विद्यार्थियों को अच्छे परिणाम एवं बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए विद्यालय प्रशासन एवं स्टाफ पूरी तरह से कटिबद्ध है।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक भंवरलाल गुर्जर, प्रबंधक पवन माहेश्वरी, राजेश वर्मा, राजेन्द्र शर्मा, सत्यनारायण जांगिड, सत्यनारायण चौधरी, कान्हाराम जाट, राकेश वर्मा, रितुराज शर्मा, महावीर चतुर्वेदी, अनिल शर्मा, रमेश शेरवाल, पप्पू माली, हंसराज गुर्जर, अशोक जैन आदि उपस्थित थें।