कोटा। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) कोटा देहात टीम ने कार्रवाई करते हुए ग्राम पंचायत गंदीफली, पंचायत समिति लाडपुरा जिला कोटा महिला संचपच सहित उसके पति को 10 हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कोटा देहात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डाॅ प्रेरणा शेखावत बताया कि एसीबी कार्यालय में परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि गैस एजेंसी के साईट प्लान के नक्शे का अनुमोदन करने की एवज में ग्राम पंचायत गंदीफली, कोटा देहात टीम ने कार्रवाई करते हुए ग्राम पंचायत गंदीफली, लाडपुरा, कोटा की महिला संरपच निर्मला बाई एवं उसके पति महावीर मीणा रुपये रिश्वत राशि मांगी जा रही है। जिस पर एसीबी की कोटा देहात टीम द्वारा शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप कार्यवाही करते हुये निर्मला मीणा सरपंच ग्राम पंचायत गंदीफली, पंचायत समिति लाडपुरा,कोटा एवं उसके पति महावीर मीणा परिवादी से 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एम.एन. के निर्देशन पर उसके निवास और अन्य ठिकानो पर सर्च अभियान चला रखा है।