बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 श्रृंखला के लिए न्यूजीलैंड की टीम घोषित,फिन एलेन नया चेहरा

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

ऑकलैंड। बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ आगामी तीन मैचों(Three matches) की टी-20 श्रृंखला के लिए न्यूजीलैंड (New zealand) की 13 सदस्यीय टीम की घोषणा(Team announcement) कर दी गई है। टीम में फिन एलेन (Finn allen) को शामिल किया गया है। जो अपने टी-20 (T20) अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करेंगे।

 

21 वर्षीय एलेन इस सीज़न के ड्रीम 11 सुपर स्मैश के स्टैंड-आउट खिलाड़ी थे, जिन्होंने लीग में 56 की औसत और 193 के अविश्वसनीय स्ट्राइक रेट के साथ 512 रन बनाए थे। जिसमें 56 चौके और 25 छक्के शामिल हैं।

 

एलेन के अलावा बल्लेबाज विल यंग भी टीम में नए चेहरे हैं, जबकि तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन और एडम मिल्ने ने चोट के बाद वापसी की। टिम साउदी टी-20 टीम की कप्तानी करेंगे, जबकि डेवॉन कॉनवे को फ्रंटलाइन विकेट-कीपर के रूप में चुना गया है। ऑलराउंडर डेरिल मिशेल और स्पिनर टॉड एस्टल की भी टीम में वापसी हो रही है। बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला का पहला मैच रविवार को हैमिल्टन में खेला जाएगा।

 

न्यूजीलैंड की टीम इस प्रकार है : टिम साउदी (कप्तान), फिन एलेन, टॉड एस्टल, हैमिश बेनेट, मार्क चैपमैन, डेवॉन कॉनवे, (विकेटकीपर), लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, एडम मिल्ने, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, ईश सोढ़ी और विल यंग।

News Topic: Bangladesh,Three matches,New zealand,Finn allen,T20,Team announcement

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.