अभिनेता सलमान खान के बहनोई अभिनेता आयुष शर्मा ने पत्नी अर्पिता संग शेयर की बोल्ड तस्वीर

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Mumbai। फिल्म ‘लवयात्री’ (‘Love Yatri’)से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले अभिनेता आयुष शर्मा (Actor Ayush Sharma) सोशल मीडिया पर काफी सक्रीय रहते हैं और अक्सर अपनी और फैमिली की तस्वीरें सोशल मीडिया (social media) पर साझा करते रहते हैं। इस बार भी आयुष ने एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर (Black and white photo) फैंस के साथ साझा की है।

इस तस्वीर में आयुष अपनी पत्नी व अभिनेता सलमान खान की बहन अर्पिता के साथ बहुत ही बोल्ड अवतार में नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में दोनों एक-दूसरे को ऐसे निहार रहे हैं मानों कुछ कह रहे हैं। इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए आयुष ने लिखा – ‘हमेशा मुझे देखते हुए।’

आयुष और अर्पिता की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। अभिनेता आयुष शर्मा बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की बहन अर्पिता खान के पति हैं। आयुष और अर्पिता की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिये मुंबई में हुई थी और दोनों में दोस्ती हो गई।

धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों ने परिवार की सहमति से 18 नवम्बर, 2014 को शादी कर ली। इसके बाद अर्पिता ने 30 मार्च, 2016 को बेटे आहिल को जन्म दिया। वहीं 27 दिसम्बर, 2019 को आयुष और अर्पिता दूसरी बार माता पिता बने और उनके घर बेटी आयत का जन्म हुआ। अभिनेता आयुष शर्मा जल्द ही सलमान खान के साथ फिल्म ‘अंतिम- द फाइनल ट्रुथ’ में नजर आएंगे।

News Topic :’Love Yatri’,Actor Ayush Sharma,Black and white photo

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम