खेल को खेल की भावना से खेले – विकेश खोलिया

liyaquat Ali
2 Min Read

निवाई । (विनोद सांखला) गांव दौताना में दोताना र्पिमीयर लीग  द्वारा रविवार को क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथी अनुसूचित जाति आयोग उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री) विकेश खोलिया ने किया , प्रतियोगिता की अध्यक्षता पंचायत समिति सदस्य तेजभवर सिंह राठौड़  ने की । विशिष्ठ अतिथि भाजयूमो जिला उपाध्यक्ष देवराज गुर्जर, छात्र संघ अध्यक्ष राजकीय महाविद्यालय टोंक सतवीर गुर्जर रहे ।प्रतियोगिता को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राज्यमंत्री विकेश खोलिया ने कहा कि खेल में हार जीत होती रहती परन्तु खिलाड़ी वहीं होता है जो खेल को समर्पित भाव से खेले।जिससे आप अपना व अपने गांव का नाम रोशन कर सकते हैं।

खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा है।खेल से मानसिक एवं शारीरिक विकास तो होता ही है, साथ ही आदमी को नई ऊर्जा मिलती है जिससे वह अपने लक्ष्य को हासिल करने में सफल हो पाता है। इस अवसर पर देवराज गुर्जर ने कहा कि खेल से बालकों का सर्वांगीण विकास के साथ साथ बौद्धिक विकास व शारीरिक विकास भी होता हैं। सुरज्ञान दोताना व हंसराज दोताना ने बताया कि उद्धघाटन मैच दोताना ओर बरोनी के बीच खेला गया । जिसमें दौताना ने जीत हासिल  । इस अवसर पर नरपत सिंह राजावत जोला, रामअवतार  गुर्जर दोताना,  बन्नालाल  गुर्जर दोताना, रामविलास  गुर्जर जौला, सुरेश  गुर्जर मोटूका, बाबूलाल  नायक, कैलाश  चौधरी बरौनी, रूपनारायण मोठूका, मोहन  मोठूका सहित कई ग्रामीण मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन नरपत सिंह ने किया।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter. Mobile +917014653770
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *