Dholpur News।धौलपुर जिले के आंगई (सरमथुरा) में भृष्टाचार निरोधक भरतपुर की स्पेशल टीम ने आज सुवह जगदीश महाविद्यालय आंगई के सचिब/संचालक प्रमोद कुमार शर्मा को एक छात्र से 25 हजार रुपयों की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
ब्यूरो की स्पेशल टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश मीणा ने बताया कि महाविद्यालय के आरोपी सचिव/संचालक प्रमोद कुमार शर्मा ने महाविद्यालय में अध्ययनरत बीएड द्वितीय वर्ष के छात्र सुशील कुमार से उसकी 75% हाजरी नही होने के कारण परीक्षा में सम्मिलित नही होने देने की बात कह कर 25 हजार रुपये रिश्वत की माँग की थी।
बताया गया कि आरोपी ने रिश्वत की रकम को महाविद्यालय के गेट पर ईंट के नीचे रखवाया था जहां से उसे वरामद कर लिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्यूरो की स्पेशल टीम के अतिरिक्त पुलिस
अधीक्षक महेश मीणा के नेतृत्व में ब्यूरो के पुलिस निरीक्षक श्रवण विश्नोई, हेडकांस्टेबल रीतराम, रीडर हरभान सिंह, कांस्टेबल सुशील कुमार, भोजराज सिंह, रितेश, देवेंद्र, सुरेश, दिलीप, चालक विजय सिंह की टीम ने कार्यवाही को दिया अंजाम।