Sikar/अशफाक कायमखानी।विश्व व्यापी महामारी कोराना के बढते प्रकोप के चलते राजस्थान सरकार ने पहले कुछ पाबंदियों के साथ अनुशासन पखवाड़ा लगाया उसके बाद तीन मई से रेड अलर्ट अनुशासन पखवाड़ा लगाने से भी कदम आगे बढकर प्रदेश के सीकर जिले का मुस्लिम बहुल किरडोली गावं के निवासियो ने तीन मई से पांच दिन का लोकडाऊन लगाया है। जिसमे मात्र मेडिकल सुविधाओं के लिये अस्पताल खुलेगा।
गावं के उत्साही युवा बिलाल खान ने बताया कि आज से शुरु हुवा पांच दिन के लॉक डाउन को किरडोली ग्रामवासियों द्वारा 5 दिवसीय लॉक डाउन का फैसला बिल्कुल सही बताते हुये उस पर पूरी तरह अमल किया है।
आज की तरह ही अगर अगले 4 दिन और ऐसी ही सख्ती गाव वालो ने बनाई रखी तो हम कोरोना की चैन को तोड़ सकते है इसके लिए गाव के भामाशाह व बड़े भाइयों का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया है।
सीकर शहर से दस किलोमीटर दूर किरडोली गावं की खासियत यह है कि यहां की आबादी मे पुरुषों से अधिक महिलाओं की संख्या है। 1569.2 हेक्टर वाले इस गावं मे 2011 की जनगणना के अनुसार 6933 की आबादी है। जिनमे से 3530 महिला व 3407 पुरुष है। एवं 1148 कुल घर है।
कुल मिलाकर यह है कि राजस्थान सरकार कोराना की सेकंड बेब के भयंकर प्रकोप के बावजूद लॉक डाउन लगाने से कतराती रही है। सरकार ने पहले कुछ पाबंदियो के साथ अनुशासन पखवाड़ा लगाया एवं अब उसको आगे बढाते हुये तीन मई से रेड अलर्ट अनुशासन पखवाड़ा लगाया है।
जबकि किरडोली गावं वासियो ने एक राय होकर कोराना की चैन तोडंने के इरादे से सरकारी आदेश की पालना करते हुये उससे बढकर पांच दिन का सख्त लॉक डाउन लगा कर उस पर आज से अमल करना शुरू कर दिया है।