Sikar/अशफाक कायमखानी।आपदा की इस घड़ी में जिले के भामाशाह भी कोरोना महामारी से निपटने में अपनी सहभागिता देने एवं मरीजों की जान बचाने में सहयोग प्रदान कर रहे है।
जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी की अपील से प्रेरित होकर शुक्रवार को सांवली में ऑक्सीजन प्लांट के लिए विभिन्न सामाजिक संगठनों , स्वैच्छिक संगठनों, भामाशाओं ने दिल खोलकर अपना सहयोग दिया है।
कोरोना मरीजों के लिए सबसे बड़ी आवश्यकता ऑक्सीजन बन चुकी है। जिले में ऑक्सीजन की कमी को पूरी करने के लिए लगाए जाने वाले ऑक्सीजन प्लांट के लिए भामाशाहों ने कमर कस ली है।
ऑक्सीजन प्लांट के लिए पूर्व में एक करोड़ से भी ज्यादा की राशि आ चुकी है। शुक्रवार को विभिन्न सामाजिक संगठनों, व्यापारियों व शहर के भामाशाहों ने 23 लाख 45 हजार रुपए की राशि नगद व चैक के रूप में जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी को ऑक्सीजन प्लांट के लिए दी है।
गोकुलपुरा के भामाशाह खीचड़ परिवार के जोगेंद्र खीचड़, बी. एल. खीचड़, वीरेंद्र खीचड़, मुकुल खीचड़ ने सीकर जिले में ऑक्सीजन प्लांट के लिए पाँच लाख रूपये की राशि का चेक, एक लाख रूपये रमेश कुमार सोनी पूर्व सरपंच राजपुरा, भगवती प्रसाद सोनी, 2 लाख रूपये, दुबई से कयूम तथा रमजान खोखर, एक लाख 10 हजार
100 रूपये बकरा मण्डी से कबीर खान , मकबूल एवं आरिफ, 2 लाख रूपये रंगरेज समाज, एक लाख असरार अहमद तथा आमीन भाई मेवाफरोश, एक लाख सिराज स्टील के सैयद सबीर अली, सीए हर्ष बियाणी 45 हजार
318 रूपये , 5 लाख रूपये माहेश्वरी समाज के दिनेश बियाणी, पंकज बियाणी, 5 लाख रूपये भवानी एण्ड भास्कर ग्रुप के अमित चिराणियां, नरेश नारवानी तथा महेन्द्र तोदी, दिनेश बियाणी, 32 हजार 589 प्रभुदयाल
सेवानिवृत लेखाधिकारी कुड़ली, चतर सिंह ओला ने 5 हजार 100 रूपये, एक लाख रूपये डॉ. एसएम शर्मा, 2 लाख रूपये श्री मेड़ क्षेत्रीय सभा
कैलाश महायत, विधायक राजेन्द्र पारीक एवं सभापति जीवण खां की प्रेरणा से 50 आक्सीजन रैगुलेटर, 850 सैनेटाईजर, 250 फेसशिल्ड, 750 एन-95 मास्क, 750 डिस्पोजल फेसशिल्ड , हाईफ्लों 80 आक्सीजन मास्क जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी को सौंपे गये।
इस दौरान जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी, सीकर विधायक राजेंद्र पारीक व सभापति जीवन खां ने बताया कि जिला मुख्यालय पर लगने वाले ऑक्सीजन प्लांट के लिए अग्रवाल प्रन्यास, माहेश्वरी समाज, रंगरेज समाज, बकरा मंडी के व्यापारियों, सरपंचों, पार्षदों व जनप्रतिनिधियों सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों, व्यापारियों, व भामाशाह ने बढ-चढ़कर सहयोग दिया है।
उम्मीद है कि आगे भी भामाशाह जिला प्रशासन का कोरोना महामारी की इस लड़ाई में सहयोग करेंगे।
उन्होंने बताया कि शहर विधायक राजेंद्र पारीक की प्रेरणा से क्षेत्र के कई पार्षद, सरपंच एवं अन्य जनप्रतिनिधि भी इस मुहिम में आगे आए हैं जिनके द्वारा हमें नगद राशि के साथ साथ ऑक्सीजन मास्क, 95 एवम र्सजिकल मास्क, सैनिटाइजर सहित कई अन्य सामान भी प्रदान किया गया है।
जिला कलेक्टर ने बताया कि नगर परिषद सभापति जीवण खां द्वारा विशेष रुप से आर्डर देते हुए दुबई से ऑक्सीजन मास्क हमें उपलब्ध करवाए गए हैं जिनकी वर्तमान में सबसे अधिक आवश्यकता है ऎसे में राशि प्रदान के बावजूद भी इसकी सप्लाई मिलने में देरी हो रही है ऎसे में सीधे तौर पर हमें यह ऑक्सीजन मास्क उपलब्ध होने की वजह से मरीजों के उपचार में काफी फायदा मिलेगा।
जिला कलेक्टर ने बताया कि हमारे द्वारा सेनिटाइजर, फेस शील्ड,मास्क आदि को लगातार पुलिस विभाग, नगर परिषद आदि कार्यालयों को प्रदान किए जा रहे हैं जिससे कि इन विभागों के फ्रंटलाइन वर्कर्स को यह सामग्री उपलब्ध हो सके जिससे कि वह सुरक्षित रह कर कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में अपना कार्य करते रहे।
इस मौके पर शहर विधायक राजेंद्र पारीक ने बताया कि आपदा की इस घड़ी में कार्य कर रहे डॉक्टर, सफाई कर्मचारी आदि फ्रंटलाइन वर्कर्स की सुरक्षा हेतु क्षेत्र के लोगों द्वारा फेस कवर, 95 मास्क आदि एवम कोरोना संक्रमितो के उपचार के लिए हाई फ्लो ऑक्सीजन मास्क एवं पुलिस एवं चिकित्सा विभाग, परिषद के फ्रंटलाइन कर्मचारियों के लिए 100-100 परमानेंट फेसशील्ड प्रदान किए गए हैं। इसके अलावा र्सजिकल मास्क, 95 मास्क एवं सेनिटाइजर भी दिए गए है।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर के निवास पर विधायक राजेन्द्र पारीक, सभापति जीवण खां, सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग राकेश लाटा, समाज सेवी दिनेश बियाणी, लक्ष्मीकांत बियाणी, बीएल खीचड़, असरार अहमद, भगवती प्रसाद सोनी, डॉ. एसएम शर्मा सहित सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि, भामाशाह उपस्थित रहें।