जयपुर। पड़ोस मैं रहने वाली युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि मूलत: करौली जिले की निवासी युवती ने मामला दर्ज करवाया है कि वह जगतपुरा सवाई गेटोर में भाई-भाभी के पास रहकर एक निजी कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी। इस दौरान पड़ोसी सुरेंद्र से उसकी दोस्ती हो गई। दोस्ती का फायदा उठाकर गत जनवरी में सुरेंद्र ने उसके साथ दुष्कर्म किया। जब पीडि़ता ने शादी के लिए कहा तो उसने मना कर दिया। इस पर पीडि़ता ने मामला दर्ज करवाया है।
बाग में युवती से छेड़छाड़
एक अन्य मामले में रामनिवास बाग में रवीन्द्र मंच की ओर जा रही युवती से पता पूछने के बहाने एक युवक ने छेड़छाड़ की। युवती के चिल्लाने पर जुटे लोगों ने युवक को पकड़ लिया और लालकोठी थाना पुलिस को सौंपा। पुलिस के अनुसार मंगलवार शाम 7.30 बजे की इस घटना के संबंध में किशनपोल निवासी पीडि़त युवती ने मामला दर्ज कराया है। आरोपित युवक भुसावर-भरतपुर मूल के धर्मसिंह को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया। उसे गुरुवार को को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
वैशाली नगर में दो गुट भिड़े, पथराव
एक और घटना में वैशालीनगर में महात्मा गांधी नगर स्थित महात्मा गांधी पार्क में बुधवार रात संजयनगर के दो गुट आपस में भिड़ गए। दोनों ओर से जमकर पथराव हुआ, शराब की बोतलें फेंकी गई। इससे पार्क के आसपास खड़ी कई गाडिय़ों के शीशे टूट गए। पुलिस व प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों गुटों में लंबे समय से रंजिश चल रही है। पूर्व में दोनों पक्षों के युवक शराब पीकर उत्पात मचा चुके हैं। बुधवार रात 8.30 बजे पार्क में बैठे एक गुट के युवक शराब पीकर हंगामा मचा रहे थे।