जयपुर । राजधानी के वैशाली नगर में बीती रात महात्मा गांधी नगर स्थित महात्मा गांधी पार्क में संजयनगर के दो गुट आपस में भिड़ गए। दोनों ओर से जमकर पथराव हुआ, शराब की बोतलें फेंकी गई। इससे पार्क के आसपास खड़ी कई गाडिय़ों के शीशे टूट गए। हालांकि कोई बड़ी घटना नहीं हुई और न ही किसी को छोट आई। पुलिस व प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों गुटों में लंबे समय से रंजिश चल रही है। पूर्व में दोनों पक्षों के युवक शराब पीकर उत्पात मचा चुके हैं, और साथ ही
एक-दूसरे से मारपीट कर चुके हैं। रात 8.30 बजे एक गुट के कुछ युवक पार्क में बैठकर शराब पी हंगामा मचा रहे थे। तभी दूसरे गुट के कुछ युवक वहां पहुंच गए। उनके हाथों में सरिए, डंडे थे। बाहर खड़े कुछ युवकों ने अंदर शराब पी रहे युवकों पर एकाएक पथराव शुरू कर दिया। उधर दूसरे गुट की ओर से भी जवाबी कार्रवाई शुरू हो गई। दोनों ने अपने-अपने साथियों को फोन करके बुला लिया। जब भीड़ बढऩे लगी और उत्पात बढऩे लगा तो कॉलोनी में से किसी ने फोन करके पुलिस को इस मामले की सूचना दी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही दोनों ओर से उत्पाती युवक भाग छूटे। इस बीच उन्होंने वहां खड़ी कई गाडिय़ों पत्थर फेंक निशाना बनाया। स्थानीय लोगों के अनुसार युवकों ने शराब की खाली बोतलें भी एक-दूसरे पर फेंकीं। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों वहां से गुजर रहे दो युवकों की बाइक भी जला
दी गई थी।
नशेडी भिड़े के दो गुट, जमकर किया एक दूसरे पर पथराव

Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter. Mobile +917014653770
Leave a comment