30 हजार रुपए की राशि सहायतार्थ दी
जयपुर। नेशनल हैंडलूम के कर्मचारियों का धरना 48 वां दिन गुरुवार को जारी रहा। यहां पर गुरुवार को इस आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न श्रमिक यूनियन की तरफ से 30 हजार रुपए की राशि सहायतार्थ दी गई। श्रमिक यूनियनों के नेताओं ने साफ किया है कि श्रमिकों का संघर्ष कितना लंबा खींचे, उनकी मांगों को पूरा हुए बिना धरना वापस नहीं लिया जाएगा। इस अवसर सीटू के प्रदेशाध्यक्ष ने रवीन्द्र शुक्ला, सीपीआईएम जिला सचिव सुमित्रा चौपड़, सीटू के जिलासचिव कां. भंवर सिंह, श्रमिक नेता विजय बहादुर गौड़ मौजूद रहे। कां. विजय बहादुर गौड़ ने बताया कि जब तक श्रमिकों की मांगों को मैनजमेंट नहीं मानेगा तब तक उनका आंदोलन पूरी ताकत के साथ आगे बढ़ेगा। श्रमिक आंदोलन को कई यूनियन समर्थन कर रही है। श्रमिकों की ताकत में और यूनियन भी आगे जुड़ेगी। श्रमिक आंदोलन को अग्रवाल मैट्ल्य यूनियन की ओर से मौके पर का.उम्मेद सिंह ने मौके पर पांच हजार की राशि देते हुए कहा कि श्रमिक की लड़ाई हम सब एक है और जरूरत पड़ी तो उनकी लड़ाई के समर्थन में अग्रवाल मेट्ल्स धरना स्थल पर आकर धरना देंगे।