टोंक, । जिलास्तरीय प्रबुद्वजन नागरिक सम्मेलन की सम्पूर्ण तैयारियों को लेकर जिलाध्यक्ष गणेश माहुर व प्रबुद्वजन नागरिक सम्मेलन जिला संयोजक की उपस्थिति में जिलाध्यक्ष कार्यालय टोंक पर प्रातः 11.00 बजे बैठक आयोजित की गई , जिसमें सम्मेलन की तैयारियों को लेकर दी गई जिम्मेदारियों के सफल क्रियान्वयन हेतु मोर्चा व प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्ष व जिला पदाधिकारियों से विस्तृत चर्चा कर अंतिम रूप दिया गया, इसके पश्चात सम्मेलन स्थल जैन नसिंया जाकर व्यवस्थाओं को देखा गया। मिडिया प्रमुख महेन्द्र सिरोठा ने बताया कि इस सम्मेलन में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, अल्पसंख्यक मामलात विभाग कैबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार अरूण चतुर्वेदी मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे। साथ ही अध्यक्षता डॉ. रामेश्वर लाल शर्मा पूर्व व्याख्याता व संत श्री 1008 रामनिवास महाराज, कोमलराम महाराज और सम्मेलन में सांसद, जिलाप्रमुख, समस्त विधायकगण, सभापति, प्रधान, जिला पदाधिकारी, नगरपालिकाध्यक्ष, मोर्चा व प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्ष, मण्डल अध्यक्ष, समस्त जनप्रतिनिधि, भाजपा पदाधिकारी व सम्पूर्ण जिले के विविध समाज व वर्गो के प्रबुद्व नागरिक भी सम्मिलित होंगे। सिरोठा ने कहा कि प्रदेश द्वारा प्रत्येक संभाग पर जिलास्तरीय प्रबुद्व नागरिक सम्मेलन नये भारत का निर्माण संवाद व सहभागिता को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया जा रहा है। जिसका मुख्य उद्देश्य प्रत्येक समाज व जाति वर्ग का प्रबुद्व नागरिक राष्ट्र निर्माण की दृष्टि को जान व पहचान सके, भाजपा संगठन व हमारे नेतृत्व के प्रति विश्वास बडे और हमारी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के सकारात्मक कार्यों को जानते हुए नये व सशक्त भारत के निर्माण में सहभागी बने। इस दृष्टि से भाजपा ने महादर्शन अभियान की शुरूआत की, उसी कड़ी में प्रबुद्वजन नागरिक सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें समस्त जिले के सभी राष्ट्रवादी विचारधारा के प्रबुद्वजनों का सम्मेलन में अधिकाधिक भागीदारी निभाने का आहवाहन किया। जिला मीडिया प्रमुख महैन्द्र सिरोठा के अनुसार इस बैठक में राज्य सफाई आयोग सदस्य दीपक संगत, जिला सहसंयोजक भगवान दास सेठी, संजय संघी, जिला मंत्री रमेश गढवाल, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष विकार खांन, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष चन्द्रवीर चौहान, कार्यालय मंत्री राजेश शर्मा, एसटी मोर्चा जिलाध्यक्ष मुरली मीणा, पूर्व पार्षद कैलाश चांवला, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष महेन्द्र सिंह पंवार, तरूण टिक्कीवाल सहित पदाधिकारी उपस्थित रहे।