Tonk (फ़िरोज़ उस्मानी)। टोंक ज़िला पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद मिश्रा, डिप्टी चंद्रसिंह रावत के सुपरविजन में गठित कोतवाली थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने दो स्थानों पर अलग अलग पुलिस कार्रवाई में 2 बजरी ट्रेक्टर व 7 जुआरियों को पकड़ा है। जानकारी के अनुसार देवली रोड सिंधी शमशान घाट के पीछे से अवैध बजरी खनन का परिवहन करते हुए 2 ट्रेक्टर ट्रॉली जब्त की है, मौके से चालक फरार हो गए।
इसी तरह कोतवाली थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने कच्ची बस्ती बहीर क्षेत्र से ताश पत्ती से जुआं खेलते 7 जुआरियों को पकड़ा है, जुआरियों से 10 हज़ार 150 रुपये की राशि भी जब्त की है। दोनो ही मामलों में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।