5 जिले को अनुसूचित क्षेत्र में नया जोडने के कारण रिक्त पदों में आंशिक संशोधन
जयपर । राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल भर्ती के लिए 25 मई 2018 को जारी विज्ञप्ति में केन्द्र सरकार द्वारा राज्य के उदयपुर, चित्तोडगढ,पाली, सिरोही व राजसमन्द जिले को अनुसूचित क्षेत्र में नया जोडने के कारण रिक्त पदों में आंशिक संशोधन किया गया है। इस सम्बन्ध में उक्त विज्ञप्ति के बिन्दु संख्या 5 के पदों में ही संशोधित किए गए है तथा शेष रिक्तियां यथावत रहेगी।
महानिरीक्षक भर्ती डॉ. प्रशाखा माथुर ने बताया कि किए गए संशोधन के अनुसार उदयपुर, चित्तोडगढ,पाली, सिरोही व राजसमन्द जिलों में अब पदों का आरक्षण निम्नानुसार रहेगा:-
महानिरीक्षक भर्ती ने बताया कि विज्ञप्ति के बिन्दु संख्या-6 (ड.) के द्वितीय पैैरा में उल्लेखित उत्कृष्ट खेलों में हैण्डबाल के बाद हाकी (पुरूष), फुटबाल (पुरूष), घुडसवारी (पुरूष) तथा योगा (महिला,पुरूष), बॉडी बिल्डिंग (महिला,पुरूष) व बैडमिन्टन (महिला,पुरूष) जोडा गया है। उन्होंने बताया कि विज्ञप्ति के बिन्दु संख्या-6 (ड.) के चतुर्थ पैरा में अग्रिम कार्यवाही के लिए अग्रेशित करेगा। के बाद यह प्रतिस्थापित किया गया है कि खेलों की संख्या में वृृद्वि होने तथा रिक्तियां सीमित उपलब्ध होने से प्रत्येक खेलों के लिए अधिकतम संख्या निम्नानुसार निर्धारित की जाती है।
डॉ. माथुर ने बताया कि उक्त ब में वर्णित व्यक्तिगत इवेन्ट के खेलों के प्रत्येक वर्ग में एक खिलाडी से अधिक भर्ती नहीं किया जाएगा। इस प्रकार किसी खेल में पात्र अभ्यर्थियों के नहीं मिलने की दशा में विभाग की खेल आवश्यकताओं के दृष्टिगत, पदो ंके अन्य खेलों में पुर्नआवंटन महानिदेशक पुलिस राजस्थान द्वारा किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि चयन बोर्ड द्वारा सभी खेलों की खेलवार तथा सभी खेलों की सम्मिलित मेरिट लिस्ट यूनिट आवंटन के एिल बनाई जाएगी। चयनित अभ्यर्थियों द्वारा प्राप्त कुल अंकों (मेरिट) के आधार पर उन्हें जिला,बटालियन का आवंटन किया जाएगा।
पुरानी आईडी नहीं मिलने पर नई आईडी से करे आवेदन
महानिरीक्षक भर्ती ने बताया कि पुराने आवेदकों को अपनी पुरानी आईडी का विवरण अंिकत कर दुबारा शुल्क दिए बिना नया आवेदन पत्र भरना होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि पुरानी आईडी के नहीं मिलने पर पुराने आवेदकों को शुल्क सहित नया आवेदन पत्र भरना होगा। उन्होंने अतिंम तिथि 14 जून को ध्यान में रखते हुए समस्त इच्छुक पात्र आवेदकों से याथशीघ्र आवेदन पत्र भरने का आग्रह किया है।