चाकूबाजी में 7 युवक गिरफ्तार,एक नाबालिग भी निरुद्ध, देर रात दो युवकों पर किया था हमला

Firoz Usmani
2 Min Read

Tonk News (फ़िरोज़ उस्मानी)। टोंक के सदर थानांतर्गत कामधेनु सर्किल (Kamdhenu Circle) के पास देर रात पुरानी रंजिश को लेकर दो युवकों के साथ हुई मारपीट व चाकूबाजी के मामले में पुलिस ने 7 जनों को गिरफ्तार किया है, साथ ही एक नाबालिग को भी निरुद्ध किया है।

जानकारी के अनुसार टोंक पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश (Tonk Superintendent of Police Om Prakash) ने बताया कि देर रात जाटा पाड़ा निवासी वीरसिंह गुर्जर व मनीष गुर्जर पक्का बंधा क्षेत्र से खाना खा कर अपनी मोटरसाइकिल (Motorcycle) से आ रहे थे, कामधेनु सर्किल से पहले रेलिंग के पास पहुचने पर टिंकू, राशिद, आदिल व आसु ने लाठी व सरिया से वार कर मोटरसाइकिल से नीचे गिरा दिया।

टिंकू व आदिल ने वीरसिंह गुर्जर पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए, बाकि युवकों ने भी लाठियों व सरियों से मारपीट शुरू कर दी। अचानक हुए हमले में वीरसिंह के गंभीर चोटें आई। सूचना पाकर मौके टोंक डिप्टी चंद्रसिंह रावत, पुरानी टोंक व सदर थाना पुलिस पहुँची।

गंभीर रूप से घायल हुए वीरसिंह को जयपुर रेफर किया गया। पुलिस ने पूरे मामले को लेकर नाजगुज, राशिद, आदिल ,सरफ़राज़, जावेद, जुबेर व आबाज़ को गिरफ्तार किया है, मामले में लिप्त एक नाबालिग को भी निरुद्ध किया है। पुलिस के अनुसार पूरा मामला पुरानी रंजिश का है।

TAGGED:
Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।