टीवी शो (TV Show) में कंगना रनौत(Kangana Ranaut) के हालिया बयान(statement) के कारण एक बार फिर से यह मुद्दा गर्म हो गया है. उन्होंने कहा कि वो ऋतिक (Hrithik) से शादी करना चाहती थीं और दोनों के बीच शादी की बात हुई भी थी.

कंगना रनौत के दावे के मुताबिक ऋतिक ने भी पत्नी से तलाक़ के बाद शादी का वादा किया था लेकिन बाद में पहचानने से भी इनकार कर दिया.
हालांकि ऋतिक और कंगना के बीच विवाद कोई नया नहीं है. ‘काइट्स’ और ‘कृष-3’ में काम कर चुके कंगना और रितिक एक-दूसरे को क़ानूनी नोटिस भी भेज चुके हैं.

ऋतिक रोशन, कंगना रनौत से प्रेम संबंध को नकारते रहे हैं. इस पूरे विवाद में ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन भी सामने आए थे और उन्होंने कहा था कि कि अगर ऋतिक सच बोलेगा तो लोग हैरान रह जाएंगे.