Tonk News । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. अशोक कुमार यादव ने बताया कि जिलें में कोविड-19 वैक्सीनेशन 27 जून, रविवार को इन स्थानों पर किया जाएगा।
डॉ. यादव ने बताया कि टोंक शहर में 18 से 44 वर्ष आयु के लोगों का कोविड-19 टीकाकरण टोकन सिस्टम के द्वारा हाउसिंग बोर्ड यूपीएचसी में 200 व्यक्तियों का, पुरानी टोंक यूपीएचसी में 100 व्यक्तियों का, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केंद्र में 100 व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाएगा।
45 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्तियोे का वैक्सीनेशन यूपीएचसी हाउसिंग बोर्ड में किया जाएगा। इसके अलावा काजी उल इस्लाम मदरसा पुरानी टोंक व नोबल स्कूल टोंक में कोविड 19 टीकाकरण कार्यक्रम विषेष षिविर का आयोजन कर 18 से 44 वर्ष आयु के लोगों का एवं 45 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्तियोे का वैक्सीनेशन किया जाएगा।
डॉ. यादव ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में, उपखंड निवाई में राजकीय विद्यालय नोहटा, खण्डवा, नला, ललवाड़ी, अरनिया, पीएचसी दत्तवास, राजकीय विद्यालय बनस्थली एवं सीएचसी निवाई में टीकाकरण किया जाएगा।
उपखंड देवली में पीएचसी नगरफोर्ट, राजकीय विद्यालय गुराई, पीएचसी आंवा, राजकीय विद्यालय टोकरावास, सीएचसी दूनी, राजकीय विद्यालय सन्थली, राजकीय विद्यालय बंथली, राजकीय विद्यालय निवारिया, पीएचसी घाड, एवं पीएचसी देवड़ावास में वैक्सीनेशन किया जाएगा।
उपखंड टोडारायसिंह मे उपस्वास्थ्य केंद्र पथराज कला, ग्राम सैतीवास, राजकीय माध्यमिक विद्यालय काकलवाड़, पीएचसी गणेती, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बांसेड़ा, बावड़ी, महल स्कूल टोडारायसिंह, रा.उ.मा.वि. टोडारायसिंह, धर्मशाला नागोरियान मोहल्ला में वैक्सीनेशन किया जाएगा।
उपखंड टोंक में उप स्वास्थ्य केंद्र नवरंगपुरा, चैगाई, रहीमपुरा नयागांव, हमजापुरा, जवाली, किशनपुरा, शुक्लपुरा, नूरपुराखेड़ा, बोरडी, पीएचसी देवपुरा, उपस्वास्थ्य केंद्र पालड़ा, दाखिया, निरवाना, खजुरिया में वैक्सीनेशन किया जाएगा।
उपखंड मालपुरा में पीएचसी टोरडी, रा. सी. से. स्कूल तिलांजू, पुराना पंचायत भवन लावा, रा. सी. से. स्कूल धोली, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चांदसेन, पंचायत भवन कदीला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलमंडा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोडा, रा. सी. से. स्कूल बावड़ी सोडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मालपुरा में टीकाकरण किया जाएगा।
उपखंड उनियारा में उप स्वास्थ्य केंद्र कचरावता, पलाई, खेडली, सीएचसी अलीगढ़, सीएचसी उनियारा, शिवराजपुरा फतेहगंज, सूंथडा, तुम्बीपुरा, सरदारपुरा, उपस्वास्थ्य केंद्र मंडावरा, पचाला, सौंफ, उपस्वास्थ्य केंद्र रोशनपुरा, में टीकाकरण किया जाएगा।